सनातन वैदिक धर्म और हिन्दू
दूसरे संप्रदायों और उनके कुकृत्यों पर चिल्लाने बोलने से पहले ये बताईए कि हम कितने आर्य स्त्री पुरुष अपने सनातन वैदिक धर्म को जानते समझते हैं? उत्तर सबको पता है हम अपने आप को आर्य नहीं बोल के हिन्दू बोलते हैं जबकि हिन्दू या इंडियन शब्द हमारा नहीं है ये हमपर थोपा गया है और हममें से ज़्यादातर भले भारतीय कहें लेकिन दिल से आज भी हम हैं ग़ुलाम देसी अंग्रेज और देसी मुग़ल!!
तो सबसे पहले आवश्यकता है कि हम अपनी मानसिक गुलामी को खत्म करें और अपनी संस्कृति शास्त्र वेद, श्री मद्भगवत गीता, दर्शन, उपनिषद, वाल्मीकि रामायण, महाभारत को पढ़ें और अपने बच्चों को भी पढ़ाएं न कि सिर्फ मंदिर जाकर धर्म का आडंबर करें!! ख़ुद को ठीक कर लो दुनिया ठीक हो जाएगी हम सनातनी ही अपनी संस्कृति पर गर्व नहीं करते और पाश्चात्य संस्कृति को शान से अपनी आत्मा तक में बसाए हुए हैं तो कहां से होगा हिन्दुत्व की रक्षा और सम्मान!! सोचिए, समझिए और बदलिए!! जय हो!! 🕉️🙏🕉️
#देसीअंग्रेज #देसीमुग़ल #सनातन #सनातनवैदिकधर्म #आर्य
Comments
Post a Comment