Love

वर्तमान समय में लोगों ने लव का ऐसा खिचड़ी पका दिया है कि लोगों को सही लव का पता ही नहीं चलता और फिर अपनी ग़लती को छुपाने के लिए प्रेम को बदनाम करते हैं!! आप थोड़ा गौर करें तो पाएंगे कि हमारे आसपास कितने रिश्ते ग़लत पार्टनर के चुनाव की वजह से बिखर जाते हैं!! सबसे पहले प्रेम के सही स्वरूप को समझिए फिर देखिए कि आपका वाला प्यार सही वाला है या फिर "I think I love you" वाला है!! प्रेम इतना भी vulnerable नहीं होता कि बात बात में प्रेम गायब हो जाए और फिर आप कहें कि I think I don't love you anymore". आकर्षण, सेक्स, साथ रहना ये प्रेम नहीं है! प्रेम में गहराई है, केयरिंग है, जो जैसा है उसे वैसे ही स्वीकार करना है संपूर्णता में!! सोचिए और प्रेम को बदनाम मत कीजिए। 😍😇🎭🙏

Comments

Popular posts from this blog

आज का हिन्दुस्तान

Muslims & Islamic Terrorism

भगवान श्री कृष्ण अवतार नहीं तो क्या थे?