Posts

Showing posts from September, 2025

आज का हिन्दुस्तान

Image
आज हम सभी भारतीय बड़े ही अजीबो-गरीब राजनीतिक तानाशाही का सामना कर रहे हैं!! कहने के लिए ये एक लोकतांत्रिक गणराज्य है लेकिन वर्तमान सरकार जिस तरह से पत्रकारों, मीडिया, सोशल साइट्स को कंट्रोल कर रही है वह दिन दूर नहीं है जब हमको सिर्फ एक पार्टी और एक नेता के तारीफ ही करते रहना पड़ेगा क्योंकि आलोचना, समालोचना इनको पसंद नहीं है!!                    आज पूरे देश को धार्मिक और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के माध्यम से बांट दिया गया है!! धर्म का इस्तेमाल नफ़रत फ़ैलाने के लिए किया जा रहा है!!                      विकास के नाम पर सिर्फ एक दो औद्योगिक परिवार को ही पूरे देश की सारी बड़ी योजनाएं सौंपी जा रही है!! किसी भी सरकारी संस्थान में आप चले जाईए बिना करप्शन के कोई भी काम नहीं किया जा रहा है!! हाॅस्पीटल्स में छोटी से छोटी दवा, वैक्सीन उपलब्ध नहीं है क्योंकि डाॅक्टर करप्ट हैं!! हाल ही में मैं एक मुंबई के सरकारी अस्पताल में टेटनस वैक्सीन लेने गया तो मुझे कहा गया कि आपको बाहर स...